ये है स्वामी अग्निवेश का असली चेहरा....स्वामी अग्निवेश भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना हजारे और देश के उन करोड़ों आन्दोलनकारियों के आन्दोलन का हिस्सा बनकर किस तरह सरकार के भेदिये का काम कर रहे है । इसका खुलासा या यूं ट्यूब का सवा मिनट का विडियो करता है इस् विडियो में स्वामीजी संभवतः कपिल सिब्बल से बात कर रहे है। उन्हें समझा रहे है कि कैसे सरकार जितना झुकती जा रही है उतना ही ये लोग अर्थात अन्ना हजारे के लोग सिर पर चढ़ रहे है। इसे आप खुद सुनें और अपने विचारों से हमें अवगत करायें।
इस् ब्लॉग के माध्यम से मैं कोशिश करूँगा कि एकत्र किए गये आलेखों से लोगों के समक्ष मानव अधिकारों से जुड़ी हुई बातें एवं हनन के मामलों को ला सकूं
रविवार, 28 अगस्त 2011
सोमवार, 22 अगस्त 2011
उम्मीद की लौ
अब संसद के पीछे
छिपने लगे है नेता
और जनता सड़क पर
उतर गयी है
१२० करोड़ जनता नें
तय कर लिया है
कि वे जगाकर रहेंगे ५४५
सोये हुए लोगों को
अन्ना का
स्वास्थ्य गिर रहा है
गिर रही है सरकार की
लोकप्रियता भी
हे ईश्वर
सलामत रखना
अन्ना को और उनके
स्वास्थ्य को भी
क्योंकि उन्होंने
जनता के मन में
उम्मीद की लौ
जला दी है
जला दी है
शनिवार, 20 अगस्त 2011
स्विस बैंक तथा अन्य बैंकों में जमा भारतियों के काले धन की सूची
स्विस बैंक तथा अन्य बैंकों में जमा भारतियों के काले धन की सूची जुलियस अन्साजे नें अपने वेब साईट विकीलीक्स के माध्यम से दिनांक ०२/०८/२०११ को जारी की है। इस् सूची की जानकारी हमें न्यूज़ ऑफ़ डेल्ही डाट काम पर मिली। इसे आप भी देखें और अपनी टिप्पणी से हमें अवगत कराएँ।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2011
यह परिवर्तन की लहर है...
यह परिवर्तन की लहर है। आजादी की दुसरी लड़ाई है। अहिंसा से क्रांति पुरी होकर रहेगी। क्रांति कैसी होती है, नौजवानों ने दिखा दिया है । शांति और अहिंसा के रास्ते पर चलकर लोग यूं ही साथ देते रहें। उपवास से मेरा वजन घट रहा है मगर युवा शक्ति देखकर उतनी ही उर्जा भी मिल रही है। हम सबको सुखद भविष्य के सपने पूरे करने हैं । जीत हमारी ही होगी । भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सभी को कमर कसनी है । तभी हम मंजिल तक पहुंचेगें ।
अन्ना

गुरुवार, 18 अगस्त 2011
भ्रष्टाचार ख़त्म हो अड़ा है आदमी
सत्ता की जिद्द से
लड़ा है आदमी
जीत के मुहाने पर
खड़ा है आदमी
यह देश आज मांगता है
आपसे समर्थन
देखो नया इतिहास
गढ़ा है आदमी
यह जता दिया है
अन्ना के अनसन नें
सांसद, सरकार से
बड़ा है आदमी
जनता की जीत हो
इस जनांदोलन में
स्वेक्षा से कूद
पड़ा है आदमी
चाहे इंडिया गेट हो या
हो तिहाड़ जेल
अहिंसा का पाठ
पढ़ा है आदमी
शहर-२ से कर रहा है
दिल्ली को कूच
तिरंगा लहराकर
बढ़ा है आदमी
युवा चल दिया है आज
बापू की राह
भ्रष्टाचार खत्म हो
अड़ा है आदमी
लड़ा है आदमी
जीत के मुहाने पर
खड़ा है आदमी
यह देश आज मांगता है
आपसे समर्थन
देखो नया इतिहास
गढ़ा है आदमी
यह जता दिया है
अन्ना के अनसन नें
सांसद, सरकार से
बड़ा है आदमी
जनता की जीत हो
इस जनांदोलन में
स्वेक्षा से कूद
पड़ा है आदमी
चाहे इंडिया गेट हो या
हो तिहाड़ जेल
अहिंसा का पाठ
पढ़ा है आदमी
शहर-२ से कर रहा है
दिल्ली को कूच
तिरंगा लहराकर
बढ़ा है आदमी
युवा चल दिया है आज
बापू की राह
भ्रष्टाचार खत्म हो
अड़ा है आदमी
मंगलवार, 16 अगस्त 2011
इस देश को बचाना है
एलाने-जंग हो गया
मोह भंग हो गया
अब जंग भ्रष्टाचार से
केंद्र की सरकार से
यह पुनीत कार्य है
क्या तुम्हे स्वीकार्य है
राष्ट्र की पुकार सुन
अन्ना की हुंकार सुन
अमर सपूत हो अगर
उठो चलो धरो डगर
मां भारती का कर्ज है
हम सबका यही फर्ज है
इस देश को बचना है
जेल में भी जाना है
मोह भंग हो गया
अब जंग भ्रष्टाचार से
केंद्र की सरकार से
यह पुनीत कार्य है
क्या तुम्हे स्वीकार्य है
राष्ट्र की पुकार सुन
अन्ना की हुंकार सुन
अमर सपूत हो अगर
उठो चलो धरो डगर
मां भारती का कर्ज है
हम सबका यही फर्ज है
इस देश को बचना है
जेल में भी जाना है
सोमवार, 15 अगस्त 2011
दिल्ली की सरकार संभल जा
दिल्ली की सरकार संभल जा
वो गांधी का अनुयायी है
कहते है सब अन्ना उसको
वह देश का बड़ा भाई है
तन मन धन सब दान दिया
भारत माता का लाल है वो
मानो मांग जनलोकपाल की
वर्ना फिर महा काल है वो
अनसन पर गर बैठ गया तो
समझो शामत आ जायेगी
और महंगा होगा जेल भेजना
दिल्ली की सत्ता जायेगी
मत करो उपेक्षा जनहित की
अब अपना मुह मत मोड़ो
जनअधिकारों को मान्य करो
आसुरी प्रवित्ति छोडो
वो गांधी का अनुयायी है
कहते है सब अन्ना उसको
वह देश का बड़ा भाई है
तन मन धन सब दान दिया
भारत माता का लाल है वो
मानो मांग जनलोकपाल की
वर्ना फिर महा काल है वो
अनसन पर गर बैठ गया तो
समझो शामत आ जायेगी
और महंगा होगा जेल भेजना
दिल्ली की सत्ता जायेगी
मत करो उपेक्षा जनहित की
अब अपना मुह मत मोड़ो
जनअधिकारों को मान्य करो
आसुरी प्रवित्ति छोडो
गुरुवार, 11 अगस्त 2011
रक्षा करो अन्नदाता की
अरे किसान की कौन सुने
सत्ता का खेल जारी है
जंगल जमीन सब छीन रहे
अब पानी की बारी है
सुन सकते हो लालबहादुर
क्या हुआ तुम्हारा नारा
जो अधिकारों की मांग करे
वो मारा जाय बेचारा
पुलिस कर रही हत्याएं
और सरकारें सोती हैं
आह, चार को मार दिए
भारत माता भी रोती हैं
वो किसान हैं कहाँ जांय
क्या करें तुम्ही बतलाओं
रक्षा करो अन्नदाता की
स्वर्ग से वापस आओ
सत्ता का खेल जारी है
जंगल जमीन सब छीन रहे
अब पानी की बारी है
सुन सकते हो लालबहादुर
क्या हुआ तुम्हारा नारा
जो अधिकारों की मांग करे
वो मारा जाय बेचारा
पुलिस कर रही हत्याएं
और सरकारें सोती हैं
आह, चार को मार दिए
भारत माता भी रोती हैं
वो किसान हैं कहाँ जांय
क्या करें तुम्ही बतलाओं
रक्षा करो अन्नदाता की
स्वर्ग से वापस आओ
गुरुवार, 4 अगस्त 2011
बहुत हुआ यह अत्याचार
आम जनों को पता नहीं था
महंगाई की मार पड़ेगी
कालेधन और लोकपाल पर
मनमोहन सरकार अड़ेगी
अगर आमजन जाग गया तो
तुम चुनाव जाओगे हार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
भुला दिया तुमने जनता को
धनपशुओं का रख्खा ध्यान
इनके ही शोषण में फंसकर
फांसी लगाकर मरें किसान
ऐश कर रहे नेता-मंत्री
खूब कर रहे पापाचार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
अधिकारी घुसखोर हो गये
जनप्रतिनिधि चोर हो गये
जनता त्राहि त्राहि करती है
भूख कुपोषण से मरती है
दलित, किसान व मजदूरों के
छिने जा रहे है अधिकार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
महंगाई की मार पड़ेगी
कालेधन और लोकपाल पर
मनमोहन सरकार अड़ेगी
अगर आमजन जाग गया तो
तुम चुनाव जाओगे हार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
भुला दिया तुमने जनता को
धनपशुओं का रख्खा ध्यान
इनके ही शोषण में फंसकर
फांसी लगाकर मरें किसान
ऐश कर रहे नेता-मंत्री
खूब कर रहे पापाचार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
अधिकारी घुसखोर हो गये
जनप्रतिनिधि चोर हो गये
जनता त्राहि त्राहि करती है
भूख कुपोषण से मरती है
दलित, किसान व मजदूरों के
छिने जा रहे है अधिकार
सरकारों अब दिशा बदल दो !
बहुत हुआ यह अत्याचार !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)